भागलपुर, नवम्बर 25 -- नवगछिया जीआरपी पुलिस के द्वारा 19 नवंबर को एक लावारिस ट्रॉली बैग नवगछिया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बरामद किया गया। जिसको लेकर के जीआरपी पुलिस के द्वारा एक सनहा दर्ज किया गया। ट्रॉली बैग को लेकर दो दिन बाद परिजनों ने नवगछिया स्टेशन पर इसके लिए संपर्क किया। इसके बाद परिजनों ने जीआरपी पुलिस से जानकारी ली। जीआरपी थाना प्रभारी अरुण कुमार चौधरी के द्वारा ट्रॉली बैग को लेकर के बताया गया कि वह एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बरामद हुआ है। इसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा परिजनों को बुलाकर ट्रॉली सुपुर्द किया गया। ट्रॉली बैग में कपड़े, चांदी का सिक्का छह पीस, लाल रंग का डब्बा एक पीस, नगद 56,613 रुपये था। ट्रॉली के मालिक आशीष शर्मा को सही सलामत सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...