भदोही, फरवरी 3 -- भदोही, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर 22 करोड़ रुपये से कायाकल्प का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी कड़ी में प्लेटफार्म एक पर टीनशेड लगाने का काम किया जा रहा है। इससे गर्मी तथा बरसात के दिनों में यात्रियों को सहूलियतें मिलेंगी। बता दें कि वाराणसी-जंघई रेलखंड स्थित भदोही रेलवे स्टेशन अर्निंग के मामले में अव्वल है। प्रतिमाह ढ़ाई लाख रुपये से अधिक के टिकट बिक जाते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने स्टेशन के सुंदरीकरण को गत वर्षों में 22 करोड़ रुपया दिया था। जिससे स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवास, स्टेशन के पुराने भवन को ध्वस्त करके नया बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म एक एवं दो पर अनेक कार्य हो रहे हैं। प्लेटफार्मों पर पूरा टीनशेड न होने के कारण यात्रियों को गर्मी के दिनों में तथा बरसात में दुश्वारियां होती थीं। लेकिन अब समस...