भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर। सतर्कता - हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर चलने वाले कार्यक्रम के तहत भागलपुर स्टेशन के आरपीएफ बैरक समेत अन्य जगहों पर सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आरपीएफ भागलपुर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। दैनिक कार्यों में सतर्कता के महत्व के बारे में जागरूक किया, उन्हें भ्रष्ट आचरण से दूर रहने का आग्रह किया और उन्हें निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के तहत स्टेशनों पर ऐसी आउटरीच गतिविधियों का आयोजन कर रहा है, जो नवंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि सतर्कता कार्यक्रम को लेकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी आरपीएफ कर्मियों को निष्ठा, पार...