समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन पर रविवार की सुबह बरौनी बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस से पिता पुत्र चलती ट्रेन से कूद गए। घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद यात्रियों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही कंट्रोल कक्ष की ओर से रेलवे कर्मी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, घायल पिता पुत्र वैशाली जिले के मालीगांव के रहने वाले हैं। वे रविवार को गुवाहाटी जाने के लिए अवध असम एक्सप्रेस पकड़ने समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे थे। इसी दौरान गलती से वे अवध एक्सप्रेस में चढ़ गए, जो पहले से ही प्लेटफॉर्म छोड़कर आगे बढ़ चुकी थी। जब पिता को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की। उन्हें कूदता देख उनका पुत्र भी उन...