मधुबनी, नवम्बर 13 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक युवक गिर कर जख्मी हो गया। कुछ लोग एक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने की बात कह रहे थे। वहीं कई लोगों का कहना था कि प्लेटफार्म से गिर कर जख्मी हो गया। युवक के नशा में होने की बात भी कहीं जा रही है। वहीं कुछ यात्रियों का कहना था कि युवक ट्रेन आने से पहले गिर गया था। ट्रैक एवं प्लेटफार्म के बीच में गिरा था। ट्रेन गुजर गई लेकिन वह बच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट के कांस्टेबल अनिल कुमार, आरक्षी बबलू चौहान एवं अनिल कुमार यादव ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। युवक की पहचान नहीं हुई है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...