भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खेलो इंडिया के प्रतिभागियों का स्वागत डिजिटली किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर विशेष रूप से साफ-सफाई भी करवाई जा रही है। स्टेशन पर लगी डिस्प्ले पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए स्लोगन भी चलेगा। डिस्प्ले पर खेलो इंडिया के आयोजन महत्व और प्रतिभागियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित की जाएंगी। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को भी इस राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन के बारे में जानकारी मिल सकेगी और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। खिलाड़ियों को सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं हो इसका विशेष घ्यान रखा जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। स्टेशन परिसर में जाम नह...