लखीसराय, नवम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल के अंतर्गत किऊल पोस्ट की आरपीएफ टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत शनिवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन पर एक आदतन अभियुक्त को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह एवं उनकी टीम गश्त के दौरान स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की। पूछने पर उसने अपना नाम रोहित कुमार, पिता शंकर शाह, निवासी सिंघौल, जिला बेगूसराय बताया। जांच में पाया गया कि उक्त व्यक्ति पूर्व में भी रेलवे सुरक्षा बल किऊल द्वारा 04 जुलाई 2024 को एक महिला से सोने की चेन छीनने के आरोप में पकड़ा गया था। जामातलाशी के दौरान उसके जेब से रेडमी कंपनी का एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसका लॉक वह खोल नहीं सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मोबाइल उसने हाथीदह से...