कोडरमा, फरवरी 18 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । महाकुम्भ को लेकर स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ व दिल्ली स्टेशन में भगदड़ से 18 लोगों की मौत के बाद धनबाद रेल मंडल के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा जहां कोडरमा प्लेटफार्म के बाहर व स्टेशन परिसर में महाकुम्भ मेले में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धाओं के लिए अस्थायी टेंट लगाया गया है। वहीं सोमवार की शाम जिला प्रशासन की टीम भी कोडरमा स्टेशन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीसी मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल सिंह आदि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने महाकुम्भ मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्टेशन में एंबुलेंस, फायरब्रिगेड, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं को टि...