बिजनौर, जून 9 -- रविवार को नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 54385 में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल स्कूलों की छुट्टियां हो रही हैं और रविवार को कार्यालय आदि का भी अवकाश रहता है। इसलिये सिद्धबली मंदिर पर दर्शनों के लिए यात्रियों की संख्या काफी अधिक रही। भीड़ का आलम यह था कि लोगों को सीट तो क्या मिल पाती, ट्रेन में घुसने के लिये भी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ लोग ट्रेन में सवार ही नहीं हो सके उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...