चंदौली, अक्टूबर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते मंगलवार की देर रात आरपीएफ उप निरीक्षक सरिता गुर्जर,सहायक उप निरीक्षक शरद चंद्र यादव साथ चाइल्ड लाइन की रंजना कुमारी ने गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या छह पर दो नाबालिक लड़कों देखा। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बच्चे गाजीपुर जिले के रहने वाले है। घर से निकलकर किसी ट्रेन में सवार होकर पीडीडीयू जंक्शन पहुंच गये थे। उक्त दोनों नाबालिक लड़कों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर चाइल्ड लाइन के साथ काउंसलिंग किया। इसके बाद इनके परिजनों से संपर्क कर सूचना दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया नाबालिग बच्चों के परिजनों के आने पर कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...