सीवान, मई 9 -- दरौंदा। रेलवे स्टेशन दरौंदा पर बुधवार को आरपीएफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी ग्यास सरवर अपने स्टाफ के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं बुकिंग हॉल में गहन जांच अभियान चलाते नजर आए। चेकिंग के दौरान यात्रियों को जागरूक किया गया। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें। चौकी प्रभारी ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की नियमित जांच की जाएगी। ताकि रेलवे परिसर को सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...