भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर। रविवार को आरपीएफ की टीम ने इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी के नेतृत्व में ट्रेन और प्लेटफार्म पर अवैध रूप से सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। दरअसल, भागलपुर रेलवे स्टेशन चारो तरफ से खुला रहने का फायदा अवैध वेंडरों के द्वारा भरपूर उठाया जाता है। प्लेटफार्म संख्या 6 पर प्रतिदिन कई अवैध वेंडर सामान बेचते हुए देखे जाते है। इस मामले को लेकर कई बार यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर रेलवे को ट्रोल करने का काम भी कर रहे हैं। आरपीएफ के द्वारा पिछले दो माह में ट्रेनों में चलाए गए जांच अभियान में आधा दर्जन लोगों को पकड़ा जा चुका है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरी ने कहा कि ट्रेनों में अवैध रूप से हॉकरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत केस दर्ज किए जाने का प्रावधान है।...