सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर स्टेशन पर लगातार बढ़ रही भीड़ और अव्यवस्था को दूर करने के लिए समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव गुरुवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने जंक्शन का स्थिति का जायजा। इस दौरान डीआरएम जंक्शन परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही उनके द्वारा वर्तमान में यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं व व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। इस दौरान जंक्शन परिसर में लगातार बढ़ती अतिक्रमण और अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे वेंडर को देख वें विफर गए। उन्होंने सभी वेंडर के पास जाकर उनके अधिकृत होने का कागजात दिखाने की मांग की। इसमें पाया कि दर्जनों वेंडर अनाधिकृत रूप से स्टेशन व स्टेशन परिसर में व्यवसाय कर रहे हैं और उनके पास कोई भी वैध कागज मौजूद नहीं है। इसके बा...