लखनऊ, अप्रैल 23 -- कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल की क्विक रिस्पांस टीम(क्यूआरटी) को सक्रिय कर दिया गया है। जीआरपी की टीम के साथ संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है। स्टेशन पर आने और जाने वाली ट्रेनों की सघनता से जांच की जा रही है। आरपीएफ की 10 सदस्यीय क्यूआरटी को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप के पांच सदस्यों की 12-12 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। क्यूआर टीम ने जीआरपी के साथ मिलकर मंगलवार की सुबह से ही चारबाग स्टेशन पर आने और जाने वाले ट्रेनों की बोगियों की जांच की। प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर की भी जांच की। टीम के सदस्यों को बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और दंगा निरोधक शस्त्रों से भी लैस किया गया है। आरपीएफ के कुछ जवानों की ड्यूटी प्लेटफार्म पर खुफिया तौर पर नि...