लखनऊ, मई 11 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मसकनवा स्टेशन परिसर से चोरों ने सागौन के पेड़ काटकर उसे लखनऊ में बेच दिया। रविवार को आरपीएफ ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चिनहट के टिंबर स्टोर से चोरी की लकड़ी बरामद की। बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर गोंडा जिले के मसकनवा रेलवे स्टेशन के पास चोरों ने सागौन के पेड़ चोरी छिपे काटकर उसे चिनहट के एक टिंबर स्टोर पर बेच दिया था। रेलवे ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। गोंडा के आरपीएफ क्राइम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय और लखनऊ के एसआइ प्रशांत सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम ने टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर टिंबर स्टोर पर छापा मारकर उसके संचालक को भी गिरफ्तार कर चोरी का लकड़ी का टुकड़ा बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...