मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन परिसर से उत्तरी हिस्से में स्थित पार्किंग के समीप वाले दोनों मंदिर जल्द नई जगह पर शिफ्ट किए जाएंगे। धर्मशाला रेलवे कॉलोनी में इसे शिफ्ट किया जाएगा। शनिवार को इसपर सहमति बनी है। कुलियों को मंदिर को जल्द शिफ्ट करने को कहा गया है। मालूम हो कि मंदिर के शिफ्टिंग नहीं होने से एलिवेटेड रोड का निर्माण अटका है। इसे लेकर शनिवार को रेलवे, आरएलडीए, आरपीएफ, जीआरपी और कुलियों ने एक बैठक की। इसमें मंदिर शिफ्ट करने पर सहमति बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...