अररिया, अगस्त 3 -- फारबिसगंज स्टेशन परिसर में भी हमेशा जाम लगने से यात्रियों को हो रही दिक्कत स्टेशन पार्किंग स्थल के लिए विभाग द्वारा निकाली ई-निविदा: स्टेशन प्रबंधक फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित स्टेशन परिसर में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से लगने वाले जाम से शहरवासी जाम की समस्या से काफी परेशान हो रहे है। प्रशासन इन चालकों की मनमानी पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है,जिससे इन चालकों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे तो शहर में आधा दर्जन के करीब ऑटो और ई रिक्शा के लिए स्टैंड बनाये गये है,मगर ऑटो व ई- रिक्शा चालकों के द्वारा निर्धारित स्टैंड पर वाहनों को खड़ा नहीं कर सड़कों के किनारे खड़े होकर यात्रियों को बैठाते और उतारते रहते है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शहर के...