पलामू, नवम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ठंड से राहत दिलाने के लिए बुधवार की देर शाम डालटनगंज स्टेशन परिसर में ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष सह ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महासचिव बीएम पांडेय के साथ मिलकर अलाव जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अलाव जलते ही बड़ी संख्या में यात्री ठंड से बचने के लिए जुट गए। थाना प्रभारी ने कहा कि अचानक बढ़ी ठंड में स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था करना सराहनीय एवं पुण्य का कार्य है। यहां रातभर सैकड़ों गरीब लोग और यात्री रुकते हैं, ऐसे में यह पहल समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन और ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस समाजसेवा...