सीवान, दिसम्बर 22 -- दरौंदा, एक संवाददाता। स्थानीय स्टेशन के परिसर में रविवार को आत्म निर्भर भारत स्वदेशी संकल्प स्टाल लगा। जिसमें हर घर स्वदेशी, घर -घर स्वदेशी अभियान चलाने का संकल्प पत्र का फार्म भरा जा रहा है। भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनान के उद्देश्य से जिसमें स्थानीय उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देना, घरेलू विनिर्माण बढ़ाना और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका को मजबूत करना शामिल है। यह अभियान 'अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रणाली, जीवंत जनसांख्यिकी और मांग' के पांच स्तंभों पर केंद्रित है और इसके तहत किसानों, श्रमिकों और छोटे व्यवसायों के लिए कई योजनाएं लाई गई है। ताकि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी,जिला उपाध्यक्ष अन...