साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर एक युवक ने एक महिला यात्री को थप्पड़ मारकर फरार हो गया। मौके पर ट्रेन के इंतजार में खड़े कई रेल यात्रियों ने बताया कि इस घटना को स्टेशन के मुख्य द्वार पर तैनात महिला कांस्टेबल देखती रही। घटना की सूचना पाकर मौके पर यात्रियों की भीड़ लग गई। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंचे। हालांकि तबतक उक्त युवक रेलवे स्टेशन परिसर से काफी दूर निकल चुका था। महिला के अनुसार वे दो नम्बर प्लेटफॉर्म पर बर्धमान पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान एक युवक एक हॉकर के साथ झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान उक्त युवक ने देखते देखते उक्त महिला को थप्पड़ मार दिया। महिला ने बताया कि उक्त युवक के साथ उसका कोई जान पहचान या विवाद नहीं था। युवक को पकड़ने के लिए कई यात्रियों ने उसे खदेड़ा भी...