मऊ, जुलाई 17 -- पहसा। रतनपुरा रेलवे स्टेशन परिसर के दोहरीकरण, प्लेटफार्म का उच्चीकरण के बाद परिसर में मौजूद परित्यक्त भवनों को जेसीबी लगाकर गिराने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। यह भवन काफी पुराने होने के कारण इनके भरभराकर गिरने की भी आशंका बनी थी। रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण में परित्यक्त भवन पलीता लगा रहे थे, जिसकी वजह से स्टेशन का सौंदर्य प्रभावित हो रहा था। वहीं, दूसरी तरफ रेलवे के स्टाफ को रहने की समस्या थी, जिसे रेलवे प्रशासन के तरफ से इस कमी को दूर करने की कड़ी में जर्जर और परित्यक्त भवन को गिराने का कार्य प्रारंभ कराया गया है। उम्मीद की जा रही है रेलवे कार्मिकों को नए भवन उपलब्ध कराकर उनकी आवासीय समस्या दूर की जाएगी। रेलवे के पश्चिमी छोर से स्टेशन मास्टर के परित्यक्त आवास पर सबसे पहले जेसीबी चलाकर कार्य का शुभारंभ हुआ।

हिंदी हिन्दु...