मधुबनी, नवम्बर 30 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। रेलवे स्टेशन परिसर में नाला निर्माण में बाधक दुकानों को हटाया जाएगा। रेलवे ने स्टेशन परिसर में उत्तरी गेट से हनुमान मंदिर तक एक दर्जन दुकानों को हटाने का निर्णय लिया है। बार बार नोटिस के बाद भी दुकानदार रेलवे परिसर से अपने अस्थाई दुकानों को नहीं हटा रहे हैं। इससे पिछले करीब दो महीना से स्टेशन परिसर में नाला का निर्माण बाधित है। इससे अमृत भारत स्टेशन योजना के काम में भी तेजी नहीं आ रही है। स्टेशन परिसर में जल निकासी को लेकर पक्का नाला का निर्माण बहुत जरूरी है। इसको लेकर लगभग 150 मीटर लंबा नाला का निर्माण चल रहा है। जो रेलवे के राज केनाल मुख्य नाला में मिलेगा। मुख्य नाला अभी तक सिर्फ 60 मीटर ही बना है। रेलवे परिसर में अस्थाई दुकानदार बार बार नोटिस के बाद भी अपनी दुकानों को नहीं हटा रहे हैं। इससे...