मधुबनी, अगस्त 9 -- मधुबनी । मधुबनी रेलवे स्टेशन इन दिनों गंदगी और अव्यवस्था का प्रयाय बन चुका है। स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आते-जाते हैं, लेकिन परिसर में फैली गंदगी व जलजमाव ने उनकी परेशानियों को बढ़ा दिया है। रेलवे द्वारा विकास और विस्तार कार्य जारी है। इससे निकलने वाले धूल कण भी लोगों को परेशान करती है। यात्रियों से लेकर स्थानीय लोगों तक, सभी इस बदहाली से प्रभावित हो रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या स्टेशन परिसर में फैली गंदगी और गंदे पानी का जमाव है। प्लेटफॉर्म से लेकर परिसर के बाहर तक जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में पानी का बहाव बाधित हो जाता है, जिससे पानी परिसर में भर जाता है। इसके बाद कई समस्याएं उत्पन्न हो जा...