चंदौली, अगस्त 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन परिसर में जहां- तहां खड़े बेतरतीब वाहनों के खिलाफ जीआरपी ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान जीआरपी बाइक, सवारी वाहन चालकों को अपने वाहनों को हटाने का निर्देश दिया। वही कई वाहनों को चालान भी किया। हिदायत दिया कि निर्धारित जगह पर वाहनों को नहीं खड़ी किये जाने पर सीज कर दिया जाएगा। पीडीडीयू जंक्शन परिसर में बाइक स्टैंड, चार पहिया, तीन चक्का सवारी वाहन स्टैंड बनाये जाने के बाद भी जहां तहां वाहन खड़ा रहता है। इसकी जानकारी होने पर जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह जवानों के साथ मंगलवार की दोपहर स्टेशन परिसर में चक्रमण किया। इसके बाद बैंक, हनुमान मंदिर, मुख्य भवन के सामने बेतरतीब खड़े वाहन चालकों को जमकर ताड़ लगाई। हिदायत दिया कि दोबारा जहां तहां वाहन खड़ा मिलने पर सीज कर दिया जाएगा। जीआरपी प्...