प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन परिसर में बार खोलने की तैयारी है। इसके दस्तावेज बुधवार को जन मिलन कक्ष में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए। आबकारी विभाग के अफसरों ने सभी दस्तावेज सामने रखे, जिस पर डीएम ने रेलवे से एनओसी लेने के निर्देश दिए। रेलवे से एनओसी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में नए खुले रेडिसन होटल में बार खोलने की अनुमति दी गई। यहां के सभी दस्तावेज पूरे थे, लेकिन महात्मा गांधी मार्ग पर न्यू जेड गार्डेन रेस्टोरेंट, लीज का मामला फंस गया। बताया गया कि होटल 1962 से पहले का है, लेकिन लीज को दोबारा कराना पड़ेगा। प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास संचालित होटल पोलोमैक्स में बार खोलने के लिए भी दस्तावेज रखे गए। इसमें डीएम ने रेलवे का एनओसी ...