मोतिहारी, नवम्बर 1 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर में अब अवैध पार्किंग लोगों को महंगा पड़ेगा। स्टेशन परिसर में इधर-उधर गाड़ी पार्क किए पकड़े जाने पर चालान के माध्यम से जुर्माना वसूला जाएगा। जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वाहन जब्ती में उनके अधिकार सीमित कर दिए गए हैं। अब नियम का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जीआरपी की ओर से लोकल पुलिस की मदद ली जाएगी। उसी के माध्यम से चालान काटा जाएगा। जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मोतिहारी डीएसपी व जिला परिवहन विभाग से भी संपर्क किया गया है। जल्द ही इस विषय में आश्वासन व अधिकार प्राप्त होते अवैध पार्किंग पर चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। थानाध्यक्ष ने लोगों से पार्किग एरिया में ही अपनी गाड़ी लगाने की अपील की है। कहा कि स्टे...