नई दिल्ली, फरवरी 19 -- - फुटओवर ब्रिज और प्लेटफार्म सहित पूरे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था - होल्डिंग क्षेत्र में यात्रियों के लिए की गई पीने के पानी की सुविधा लाइव नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ के कारण हुए हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार को हिंदुस्तान की टीम ने पाया कि कतार में आने के बाद ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे स्टेशन परिसर, प्रत्येक प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज पर आरपीएफ व सीआरपीएफ के जवान तैनात नजर आए। अनावश्यक रूप से यात्रियों की भीड़ को जमा होने से रोका जा रहा था। आरपीएफ के आला अधिकारी स्टेशन परिसर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। यात्रियों का कहना था कि यह व्यवस्था यदि पहले...