मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- मधेपुरा।संवाद सूत्र।मधेपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोश स्थिति में फर्श पर पड़ा हुआ था। आरपीएफ के एएसआई नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार करीब पांच बजे स्टेशन परिसर का गस्ती कर रहे थे। इसी दौरान स्टेशन परिसर के फर्श पर एक व्यक्ति सोया हुआ देखा। उसे जगाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि मौके पर ही सदर अस्पताल फोन कर एंबुलेंस मंगवाया गया। स्थानीय लोगों और आरपीएफ सिपाही की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कराया गया। एएसआई नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उसकी तलाशी में किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया हैं। इलाज के बाद उस व्यक्ति से पूछताछ किया जाएगा। पहचान के बाद परिजनों स...