हल्द्वानी, जुलाई 14 -- लालकुआं। स्टेशन तिराहे के पास रविवार देर रात चोरी ने जनरल स्टोर का ताला तोड़कर नगदी समेत 15 हजार रुपये का सामना चोरी का फरार हो गए। रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्थित जनरल स्टोर स्वामी कमल पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते रात ढाई बजे चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर कीमती सिगरेट, सात हजार रुपये नगदी समेत कुल 15 हजार रुपये के अधिक का सामन चोरी कर फरार हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरी वारदात कैद हो गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...