पीलीभीत, अगस्त 2 -- पूरनपुर। स्टेशन चौराहे पर बेतरतीब ढंग से ई रिक्शा खड़े कर दिए जाते है। इससे जाम लग जाता है। इसको लेकर शुक्रवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर ऐसे ई रिक्शों का चालान किया है। चालान होते देख कई चालक ई रिक्शा लेकर वहां से चले गए। स्टेशन चौराहे पर एक ओर फुटपाथ पर फलों के ठेलों ने अतिक्रमण कर रखा तो दूसरी ओर ई रिक्शों के खडे होने से जाम की स्थित रोजाना ही बनी रहती है। ऐसे में लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। इसको लेकर हिंदुस्तान ने पूर्व में समाचार को प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए स्टेशन चौराहे पर दो यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को लगाया गया। शुक्रवार को पुलिस कर्मियों ने बेतरतीब ढंग से खडे ई रिक्शों का चालान करना शुरु कर दिया। यह लोग पूरा चौराहा घेर कर खडे हुए थे। चालान होते देखकर चालक अपना वाहन लेक...