पीलीभीत, जुलाई 19 -- द वर्डेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड नाटक किया। इस दौरान संरक्षण पर जोर दिया गया। शुक्रवार को 11:30 पर स्टेशन चौराहा, प्रसाद टाकीज के पास, कोतवाली रोड सहित नगर के कई मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण को लेकर जागरूक किया गया। अभियान वन महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण करने की अपील की। बच्चों ने अत्यंत जीवंत अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया कि यदि हम आज पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियों को इसका गंभीर दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। नाटक में प्लास्टिक प्रदूषण, वनों की कटाई, जल-संरक्षण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सरल, लेकिन प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने विद्यार्थियों के इस प...