भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। मोजाहिदपुर बिजली सबडिवीजन के अंतर्गत स्टेशन चौक से तारों का जंजाल हटा दिया गया है। यहां पोलों पर अब केबल वायर लगा दिया गया है। शनिवार की रात सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा की मौजूदगी में सुबह के तीन बजे तक यहां काम कराया गया। मौके पर एमआरटी डिवीजन के अभियंता रितेश कुमार भी रहे। मोजाहिदपुर सबडिवीजन के सहायक अभियंता ने बताया कि स्टेशन चौक पर एलटी और 11 केवी का खुला तार होने की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। यह भीड़भाड़ वाला जगह है और 24 घंटे भीड़ रहती है। ऐसे में जब कोई ब्रेकडाउन होता था तो काम में भी दिक्कत होती थी। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर यहां काम कराया गया है। इससे पूजा के दौरान भी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि अब यहां हर दुकानों का कनेक्शन डीपी बॉक्स से ही जाएगा। किस...