भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को कई जगहों पर भीषण जाम लगा। चिलचिलाती धूप और गर्मी में भीषण जाम के कारण स्कूली बसों में सवार बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तातारपुर चौक से जब्बारचक चौक तक जाने वाली सड़क पर दोपहर एक बजे बीस मिनट से अधिक समय तक जाम लगा रहा। सुबह 11 बजे स्टेशन चौक से तातारपुर चौक की तरफ आने वाली सड़क पर 45 मिनट तक जाम लगा। इसी तरह कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक तक जाम लगा रहा। कोतवाली चौक से खलीफाबाग की तरफ जाने वाली सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रहने के कारण भी जाम लगा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...