भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार की दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच तीन से पांच बार आम लोगों को स्टेशन चौक पर जाम का सामना करना पड़ा। खलीफाबाग चौक और शहीद भगत सिंह चौक पर भी सुबह 11 बजे ही 30 मिनट से अधिक समय के लिए जाम लगा रहा। जाम लगने के कारण कामकाजी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 11 से 12 बजे के बीच स्कूलों में छूट्टी होने के बाद शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर जाम लग रहा है। पोस्ट ऑफिस चौक पर भी दो बजे के करीब जाम लगा रहा। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जाम नहीं लगे इसको लेकर चिह्नित जगहों पर यातायात जवानों की तैनाती की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...