जमशेदपुर, जून 21 -- टाटानगर स्टेशन के निकास गेट पर इधर-उधर खड़े 10 ऑटो को आरपीएफ ने जब्त कर लिया। चालकों के खिलाफ पोस्ट में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों को परेशान करने के आरोप में तीन किन्नर भी आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। वहीं, ट्रेन में चेन पुलिंग के आरोप में भी एक आरोपी को पकड़ा गया है। सूचना के अनुसार, यात्रियों ने ऑटो चालकों द्वारा स्टेशन गेट जाम करने की शिकायत चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में की थी। इसके बाद टाटानगर स्टेशन निदेशक ने जीआरपी व आरपीएफ के साथ बैठक कर ऑटो चालकों की मनमानी रोकने पर जोर दिया। इधर, आरपीएफ ने चालकों को निकास गेट के सामने ऑटो खड़ा न करने की चेतावनी दी है। निकास गेट पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर ऑटो चालकों को पकड़ा जाएगा और उनपर जुर्माना भी वसूला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...