जमशेदपुर, जून 27 -- टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों से ओवरचार्जिंग की शिकायत मिलने पर प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन स्थित एक स्टॉल को चार घंटे बंद करने की सजा मिली, जबकि वाणिज्य व खानपान विभाग ने स्टॉल कर्मचारी को हटवा दिया। वहीं, संचालक से जुर्माना भी वसूलेगा। ओवरचार्जिंग की बढ़ती शिकायत पर चक्रधरपुर मंडल से यह आदेश हुआ है, ताकि व्यवसाय प्रभावित होने के डर से स्टॉल संचालक ओवरचार्जिंग न करे। दरअसल, ओवरचार्जिंग से परेशान यात्री रेल मदद एप या अन्य माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हैं। दक्षिण पूर्व जोन में ओवरचार्जिंग की शिकायत का मुद्दा उठा था। इसके बाद पर स्टॉल संचालकों की हरकत पर अंकुश लगाने के लिए नया आदेश हुआ है। हालांकि, स्टेशन या ट्रेन निरीक्षण के दौरान वाणिज्य व खानपान सुपरवाइजर यात्री से पूछताछ भी करते हैं लेकिन ओवरचार्जिंग थम नहीं रहा है। यात्रियो...