जमशेदपुर, अगस्त 7 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे के वाणिज्य और केटरिंग सुपरवाइजर ने गुरुवार को खानपान स्टॉल में जांच अभियान चलाया। इस दौरान स्टॉल संचालक को सफाई रखना प्लेटफार्म पर सामान नहीं फैलाने और यात्रियों से खाद्य सामग्री का निर्धारित मूल्य लेने का आदेश दिया ताकि ओवर चार्जिंग की शिकायत नहीं हो। बताया जाता है कि रेलवे जोन के आदेश पर दोनों विभाग के सुपरवाइजर औचक जांच कर रहे हैं लेकिन पहले दिन की जांच में कोई खराबी नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...