जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जमशेदपुर। रेलवे में खानपान व्यवस्था में सुधार के लिए दक्षिण पूर्व जोन के अधिकारी ने शनिवार को टाटानगर स्टेशन के विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्टॉल में खराबी मिलने पर सुधारने की चेतावनी दी गई। लेकिन स्टॉल संचालक पर जुर्माना की आशंका है। इधर, जोनल अधिकारी की जांच से स्टेशन के स्टॉल संचालकों में हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग अधिकारी जांच कर खामियों की रिपोर्ट मुख्यालय भेज रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...