कोडरमा, मई 28 -- झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के शहर के एक होटल में धोखाधड़ी के एक आरोपी के पुलिस की गिरफ्त से भागने के मामले में बुधवार को एसडीपीओ अनिल सिंह होटल पहुंचकर मामले की जांच की। एसडीपीओ ने बताया कि एक माह पूर्व छत्तीसगढ़ की पुलिस धोखाधड़ी के एक आरोपी को लेकर बिहार जा रही थी। इसी क्रम में वे फ्रेश होने के लिए आरोपी के साथ झुमरी तिलैया के एक होटल में रुके थे। वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। फरार आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए वे होटल पहुंचे थे, जहां से आरोपी फरार हुआ था। आरोपी कैसे फरार हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...