भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर। स्टेशन के सामने की सड़क पर धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों का फिर से कब्जा होने लगा है। स्टेशन परिसर की दीवार से लेकर सड़क तक ठेले, खोमचे, टेंपो, टोटो, गन्ना रस, फल आदि बेचने वाले दुकानदार कब्जा जमाए रह रहे हैं। इसकी वजह से यहां फिर से जाम की समस्या होने लगी है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने स्टेशन के सामने अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटा दिया। उल्टा पुल से लेकर स्टेशन तक की सड़क पूरी तरह से चौड़ी नजर आने लगी थी। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी वशिष्ठ नारायण ने बताया कि टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा और अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...