कोडरमा, मई 18 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि।कोडरमा स्टेशन के सामने नालियों का कचरा निकाल कर रोड पर छोड़ देने से लोग परेशान हो रहे हैं। झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र में सफाई का अभाव है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। एक ओर बढ़ती गर्मी ने जहां आवाम को परेशानी बढ़ा दी है। वही रोड किनारे गंदगी छोड़ देने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। शहर के लोग बताते है कि नालियों का कचरा रोड पर छोड़े जाने से वाहन चालकों के अलावा पैदल चलनेवालों को भी परेशानी होती है। साथ ही यह मच्छरों का पनाहगाह बन रहा है। इसके अलावा शहर के सभी वार्ड और मुहल्लों में नालियों का अभाव है। शहर में सफाई के नाम पर रोजदिन दर्जनों सफाईकर्मियों की हाजरी बनती है। कई वार्ड तक तो सफाईकर्मी सप्ताह तक नही पहुंचते हैं। स्थानीय दुकानदार रीतेश कुमार का कहना है कि नाली का कचरा रोड पर निका...