दरभंगा, मई 10 -- 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। दरभंगा एयरपोर्ट व एयरफोर्स स्टेशन समेत रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, प्रमुख मंदिरों आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। सार्वजनिक जगहों पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध वस्तुओं पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। इन दिनों रात में सड़कों से गुजरने वालों को पुलिस जगह-जगह रोककर उनसे पूछताछ कर रही है। अब भी जिले के कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है। दरभंगा जंक्शन के चारों ओर रखी जा रही नजर दरभंगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दरभंगा जंक्शन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। जंक्शन पर मौजूद दोनों सुरक्षा एजेंसियों जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी व कर्मी यात्रियों की सघन जांच कर रहे हैं। जीआरपी के इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि अभी के माहौ...