खगडि़या, जुलाई 21 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा रेलवे स्टेशन के समीप यात्री शेड का निर्माण कराएं। साथ ही रेलकर्मियों के वाहनों के लिए पार्किंग का प्रावधान कराएं। दिव्यांगजन कर्मियों के वाहनों की पार्किंग का अलग इंतजाम हो। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देश दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने दिया है। डीआरएम रविवार को दानापुर के विभिन्न विभागों के दल-बल के साथ झाझा पहुंचे थे। हालांकि झाझा स्टेशन पर उनका निरीक्षण कार्यक्रम काफी सीमित रहा। इस बीच झाझा स्टेशन पर बन रहे नए फुट ओवरबिज (एफओबी) का डाउन प्लेटफॉर्मों तक विस्तारीकरण का कार्य उन्होंने शीघ्र पूरा कराने को कहा। कहा कि गार्डर चढ़वा कर एफओबी को डाउन प्लेटफॉर्मों तक पहुंचवाने का कार्य जल्द पूरा करें। ध्यान रहे कि बोले जमुई में 'हिन्दुस्तान संग संवाद के क्रम में रेलकर्मियों ने व...