संभल, जून 1 -- रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन से अधिक खानपान के ठेले है। जबकि चार कैंटीन है। इन पर काफी संख्या में वेंडर काम कर रहे हैं। लेकिन इन्हें रेलवे की ओर से आज तक कोई सुविधा नहीं मिली है। खानपान की विक्री से परिवार का पालन पोषण होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर सुविधाएं दी जाए तो इनके जीवन स्तर में सुधार आए। रेलवे स्टेशन पर करीब 40 वेंडर खानपान वेचने का काम करते हैं। यह बिना थके 24 घंटे काम करते हैं। स्टेशन पर खानपान की लगभग प्रत्येग सामग्री मिलती है। जिसमें पैकेट व स्वयं तैयार की सामग्री के अलाव चाय, कोल्ड ड्रिंक, पानी आदि मिलता है। लगातार काम करने के बाद इन वेंडरों को भरपूर आमदनी नहीं होती है। क्योंकि यह कमीशन के आधार पर कार्य करते हैं। ठेले व कैंटीन का ठेका दिया जाता है। ठेकेदार ठेके लेने के बाद इनको वेंडरों के ...