जमशेदपुर, अप्रैल 18 -- चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया गुरुवार को टाटानगर रेलवे की लाइन जाम में फंस गए। इससे रेलकर्मियों में दिनभर अफरातफरी मची थी। रेलवे परिचालन व पार्सलकर्मियों को देर शाम तक कार्रवाई की आशंका सता रही है। सूचना के अनुसार, डीआरएम निजी कार्य से अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से टाटानगर आने वाले थे, लेकिन डाउन मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन पर रुक गई। इससे डीआरएम अहमदाबाद के बजाय दुरंतो एक्सप्रेस पर सवार हो गए, लेकिन टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर चार-पांच पर पहले से दूसरी ट्रेन खड़ी थी। इससे दुरंतो एक्सप्रेस जुगसलाई अंडरब्रिज के पास रुक गई। इधर, टाटानगर के रेलकर्मियों को दुरंतो एक्सप्रेस में डीआरएम के रहने की जानकारी मिलने पर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। अफरातफरी में पार्सल लोड कर ट्रेन को रवाना कर दुरंतो एक्सप्रेस को स...