हरदोई, दिसम्बर 4 -- कछौना। संडीला रेलवे स्टेशन के यार्ड में लूप लाइन पर एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई है। बुधवार की रात संडीला यार्ड की लूप लाइन पर मोहल्ला महतवाना संडीला निवासी राजेश गुप्ता का शव पड़ा पाया गया। बालामऊ जीआरपी चौकी प्रभारी सोनवीर सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...