बोकारो, फरवरी 4 -- बोकारो। बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर मे लगातार बदलाए किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बोकारो स्टील सिटी स्टेशन के मुख्य द्वार से नए बने टिकट काउंटर तक शेड का निर्माण किया जा रहा है। इससे यात्रियों को बारिश व धूप से राहत मिल सकेगी। फिलहाल स्टेशन केवल सामने ही शेड बना हुआ है। इससे पहले स्टेशन परिसर में ही रेलवे टिकट काउंटर था, लेकिन गत वर्ष टिकट काउंटर स्टेशन परिसर से अलग कर दिया गया। इस कारण स्टेशन व टिकट काउंटर के बीच करीब 100 मीटर की दूरी हो हो गई। इससे बारिश व तेज धूप में यात्रियों को टिकट काउंटर से स्टेशन के अंदर जाने तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब शेड बढ़ाए जाने के बाद लोग टिकट काउंटर से स्टेशन परिसर तक शेड के अंदर से ही पहुंच सकेंगे। वंदे भारत समेत गुजरती हैं करीब 35 जोड़ी ट्रेन बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन ...