भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर अवैध रूप से ऑटो के खड़े रखने के कारण प्रतिदिन जाम लग रहा है। रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट पर अहले सुबह से लेकर रात तक दर्जनों की संख्या में ऑटो अवैध रूप से लगाकर रखते हैं। जब भी स्टेशन पर आने या जाने के लिए चार पहिया गाड़ी निकलती है, उन्हें निकलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। स्थानीय दुकानदारों ने वरीय पुलिस अधीक्षक को हस्तक्षेप करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...