संभल, नवम्बर 28 -- नवंबर माह में ठंड भी बढ़ गई है और लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं। शहर में नगर पालिका के दो स्थायी रैन बसेरे हैं। स्टेशन के बाहर रैन बसेरा बंद पड़ा है। जिससे निराश्रित लोग खुले में रात काटने को मजबूर हैं। शहर में नगर पालिका द्वारा दो स्थायी रैन बसेरे का संचालन किया जाता है। जिसमें एक माल गोदाम रोड तथा दूसरा घटलेश्वर गेट पर संचालित है। माल गोदाम रोड वाले रैन बसेरे में मात्र 15 लोगों के ठहरने का प्रबंध है। जबकि घटलेश्वर गेट में बने आश्रय स्थल में 69 लोगों की ठहर सकते हैं। तीन मंजिला बने आश्रय स्थल में पुरुष 42 व 27 महिलाओं के लिए बैड का इंतजाम किया गया है। रेलवे स्टेशन पर तथा बाहर रात गुजारने वाले निराश्रित लोग घटलेश्वर गेट के शैल्टर होम तक नहीं पहुंच पाते है, क्योंकि यह शहर के अंदर व स्टेशन से काफी दूर है। कुछ ऐसे यात्री भी ह...