रुडकी, जनवरी 29 -- रुड़की रेलवे स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। प्रवेश गेट से लेकर निकासी गेट तक इनका ही कब्जा है। यात्रियों को आने जाने तक के लिए ये लोग रास्ता नहीं छोड़ रहे हैं। इनकी वजह से यहां जाम लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने जीआरपी और पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने कहा कि इनके खिलाफ बहुत जल्द अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...